छह सौ रुपये में देखे मोदी जन्मस्थान

April 07, 2015 | 02:39 PM | 379 Views
Modi-birthplace_niharonline

गुजरात पर्यटन विभाग ने गुजरात टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नया फंडा निकाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म स्थान वड़नगर और जहां वह अपने बचपन में चाय बेचा करते थे उसको देखने के लिए टूर पैकेज शुरू किया है। मेहसाणा जिले में स्थित गांव वड़नगर और स्टेशन को देखने के लिए गुजरात पर्यटन विभाग ने 600 रुपए का पैकेज दिया है। टीसीजीएल की पार्टनर अक्षर ट्रवेल्स प्राइवेट लिमिटेड ‘ए राइज फ्रॉम मोदीज विलेज’ नामक इस पैकेज की पेशकश कर रही है और खबर है कि शुरुआत के बाद इसे बहुत लोकप्रियता मिली है. यह वही स्थान है जहां बचपन में मोदी अपने पिता की चाय दूकान पर चाय बेचा करते थे. टीसीजीएल अपनी वेबसाइट पर टूर को प्रोत्साहन दे रही है. यह ऑफर शहर की एक प्राइवेट कंपनी ने दिया है, जो कि पर्यटन विभाग के साथ साझेदार है। पैकेज के तहत अहमदाबाद और गांधीनगर से वड़नगर के इस टूर में रास्ते में पडऩे वाले अन्य दर्शनीय स्थलों के साथ मोदी का वड़नगर का वह पुराना घर शामिल है जहां उनका जन्म हुआ था। इसके बाद यात्री वड़नगर प्राथमिक कुमार शाला में वक्त गुजारते हैं, जहां मोदी ने अपनी शिक्षा की शुरुआत की थी। वड़नगर का हाई स्कूल जहां मोदी ने कई नाटकों का मंचन किया था, उसे भी पर्यटक बिना किसी असुविधा के देख सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय