कहां तंबाकू रहित पैकेटों से नहीं हटे चेतावनी

April 04, 2015 | 04:13 PM | 168 Views
modi_instructions_niharonline

सिगरेट-बीड़ी के पैकेट पर कैंसर की चेतावनी वाले चित्रों को लेकर उठे विवाद बढ़ता देख बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है।मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिया है कि सिगरेट और बीड़ी के पैकेटों पर चित्रों वाली चेतावनी को 60 प्रतिशत तक बढ़ा दिया जाए। मोदी ने हेल्थ मिनिस्ट्री को आदेश दिए हैं कि वो ऐसे किसी भी व्यक्ति की राय पर अमल न करे जिनके हितों में टकराव का मामला बनता हो।तंबाकू उत्पाद के रैपर पर 85 प्रतिशत हिस्सा चित्रों वाली चेतावनी का करने की अधिसूचना केंद्र सरकार ने जारी कर दी थी, लेकिन विवादों के बाद 1 अप्रैल से लागू होने वाले इस नियम को सरकार ने स्थगित कर दिया है।इस फैसले को स्थगित करने की सिफारिश की है संसदीय समिति ने। यह वही कमेटी है जिसके सदस्य इलाहाबाद के बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता भी हैं। श्यामाचरण गुप्ता खुद तंबाकू व्यवसाय से जुड़े हैं और बीड़ी किंग कहलाते हैं। श्याम बीड़ी के नाम से इनका बड़ा ब्रांड है जो यूपी समेत देश के कई राज्यों में बेचा जाता है।गुप्ता का कहना है कि 85 प्रतिशत हिस्से पर वार्निंग लिखना संभव नहीं है।तंबाकू से कैंसर नहीं होता है। असाम के सोनितपुर जिले से बीजेपी के सांसद रामप्रसाद शर्मा ने स्मोकिंग के पक्ष में दलीलें दी हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय