बच्चे के ईमेल से मोदी हुए इंप्रेस

October 14, 2015 | 11:50 AM | 3 Views
boy_email_to_modi_niharonline

तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 साल के एक बच्चे ने ऐसा काम कर दिखाया जो काम बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाए। दरअसल बात यह है कि बेंगलुरु के अभिनव ने पीएमओ को एक लेटर लिखकर इलाके की समस्या से रूबरू कराया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे ईमेल में अभिनव ने बताया है कि जिस रास्ते से होकर स्कूल जाता हूँ उस पर एक फ्लाईओवर का निर्माण लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है। इसी के कारण मुझे यशवंतपुर स्थित स्कूल जाने के लिए करीब 45 मिनट लग जाते हैं।

अभिनव ने आगे बताया है कि जिस रास्ते पर फ्लाईओवर बन रहा है उस पर रेलवे क्रॉसिंग भी है। लेटर पर पीएमओ ने रेलवे से जवाब मांगा है।

पीएमओ को संबोधित करते हुए अभिनव ने कहा कि इस समस्या के चलते न केवल लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है, बल्कि मेरी पढ़ाई का नुकसान भी हो रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय