ब्रिटेन में शुरू हुई ‘मोदी एक्सप्रेस‘

October 13, 2015 | 01:10 PM | 3 Views
modi_express_in_london_niharonline

ब्रिटेन में अब मोदी के नाम की बस चलेगी। भारतीय समुदाय के समूहों ने अगले महीने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले दौरे के उपलक्ष्य मोदी एक्सप्रेस के नाम से बस की शुरुआत की है। यह बस लंदन के चर्चित स्थलों के इर्द गिर्द चलेगी। रविवार को शुरूआत होने के बाद यह बस सबसे पहले वेंबली के ‘लिटिल इंडिया’ एलिंग रोड पर रूकी। इसके बाद बस का अगला पड़ाव ट्रैफलगर स्कवायर है।

‘यूके वेलकम्स मोदी’ आयोजन समिति की मयूरी परमार ने कहा कि  हमने भारत में चाय पे चर्चा की, अब हम ब्रिटेन में बस पे चर्चा करेंगे। 13 नवंबर को वेंबली स्टेडियम में मोदी के भव्य स्वागत के लिए ‘वेलकम पार्टनर्स’ के तौर पर समुदाय के 400 से ज्यादा संगठनों ने पंजीकरण कराया है।

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं।नवंबर में होने वाले इस दौरे से पहले लंदन में मोदी एक्सप्रेस बस सर्विस शुरू की गई है। यह बस सर्विस ब्रिटेन के समयानुसार 10 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय