तीन देशों के दौरे के बाद मोदी भारत रवाना

May 19, 2015 | 03:01 PM | 72 Views
after_three_country_tour_modi_left_for_India_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे के बाद भारत लौट रहे हैं।मोदी ने पहले चीन और मंगोलिया के बाद दक्षिण कोरिया का दौरा किया।इस दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी का काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा।यहां उन्होंने मेजबान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ-साथ भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की।यात्रा के आखिरी दिन वे सियोल में सीईओ फोरम पहुंचे और कोरियाई कपनियों के सीईओ से भी मिले।इसके बाद पीएम मोदी एशिया लीडरशिप समिट को संबोधित किया और फिर वे उलसन स्थित हुंडई के शिपयार्ड उद्योग को देखने गए।बिजनेस समिट में पीएम मोदी ने कहा कि भारत क्षमताओं का देश है और उनकी सरकार आने के बाद यहां कारोबार का माहौल बदल चुका है।उन्होंने कहा कि भारत और कोरिया में कई समानताएं हैं। कोरिया में बॉलीवुड फिल्में बहुत लोकप्रिय हैं।प्रेसिंडेट पार्क ने भी कुछ ऐसे संबंधों का अपने भाषण में जिक्र किया।सियोल में सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मेजबान देश की प्रगति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में कोरिया की चीजें काफी लोकप्रिय हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन के बाद कई कंपनियों के सीईओ से भी मिले।भारत में काफी लोकप्रिय हुंडई कंपनी के चेयरमैन चुंग मोंग कू और डूसन ग्रुप के चेयरमैन मिस्टर वाईएम पार्क और एलजी के वाइस चेयरमैन बोन जून कू से भी मिले।उन्होंने निवेशकों को भारत में बढ़ती एफडीआई का जिक्र करते हुए न्योता दिया।प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरिया की करीब 100 कंपनियां भारत में हैं।हम रेलवे में 100 फीसद एफडीआई खोल रहे हैं।भारत का सॉफ्टवेयर और कोरिया का हार्डवेयर बेहतरीन है।भारत में हाउसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी संभावनाएं हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय