असुविधा के लिए मोदी ने मांगी माफी, कहा-कराउंगा जांच

September 11, 2015 | 04:23 PM | 1 Views
modi_chandigarh_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ दौरे के बाद प्रशासन से नाराज हैं। दरअसल इस दौरान लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। इस वजह से मोदी प्रशासन से नाराज हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टवीट् कर नाराजगी जताते हुए कहा कि मुझे खेद है कि मेरी वजह से लोगों को परेशानी हुई साथ हीं स्कूलों में आज हुई छुट्टी की जांच के आदेश भी जारी कर दिए। दरअसल मोदी के दौरे के दौरान चंडीगढ़ प्रशासन ने आज सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी थी। स्कूलों में छुट्टी के बारे में कल ही शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए थे। इतना ही नहीं मोदी के दौरे को लेकर सुबह से ही चंडीगढ़ को सील कर दिया गया था।सुरक्षा के नाम पर पुलिस ने यहां काम करने वाले प्रवासी मजदूरों, रिक्शा चालकों, चाय बेचने वालों को शहर से बाहर कर दिया था। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर सुबह से ही चर्चा चल रही थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में ही थे जब उन्हें इस बारे में पता चला, तो चंडीगढ़ से रवाना होने के महज दस मिनट के बीच मोदी की तरफ से एक टवीट् करके पूरे घटनाक्रम पर खेद जताया गया।मोदी ने टवीट् करके कहा कि मेरे दौरे के दौरान चंडीगढ़ के नागरिकों को जो असुविधा हुई उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से खेद व्यक्त करता हूं। शहर वासियों को असुविधा, स्कूली बच्चों को छुट्टी करना। इस पूरे घटनाक्रम से बचा जा सकता था। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी कि उनके दौरे के दौरान चंडीगढ़ के लोगों को असुविधा क्यों हुई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय