चुनाव तक मोदी नहीं करेंगे ‘मन की बात‘!

September 16, 2015 | 11:43 AM | 2 Views
pm_modi_mann_ki_baat_niharonline

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सहित महागठबंधन के नेता मोदी के ‘मन की बात‘ पर चुनाव आयोग से रोक लगाने की मांग करने वाले हैं। इन नेताओं का कहना है कि मोदी के मन की बात से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है इसलिए बिहार चुनाव हो जाने तक मोदी के मन की बात पर रोक लगाना चाहिए।

वहीं चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात‘ पर रोक लगाने का कोई विचार नहीं है। सूत्रों अनुसार प्रधानमंत्री मन की बात में देश को संबोधित करके बात करते हैं। उसमें सिर्फ बिहार की बात नहीं होती। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैने ने कहा कि चुनाव होते रहते हैं, पीएम को देश के सामने अपनी बात कहने का अधिकार है। कांग्रेस जानबूझकर ऐसे मुद्दे खड़े कर रही है।

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी अक्सर रविवार को रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम में लोगों के सामने अपनी बात रखते हैं। पीएम बनने के लिए बाद से ही मोदी ने इसकी शुरुआत करते हुए लगातार जारी रखा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय