यह चुनाव असम के भविष्य के लिए है-मोदी

April 09, 2016 | 01:50 PM | 1 Views
narendra-modi-assam-election-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम में चल रहे विधानसभा चुनाव केवल जीत और हार के लिए नहीं बल्कि राज्य के भविष्य के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।मोदी ने 11 अप्रैल को राज्य में होने वाले मतदान के दूसरे और आखिरी चरण से पहले अपनी अंतिम चुनावी सभा में यहां कहा कि इस चुनाव में यह महत्व नहीं रखता कि कौन जीतेगा या हारेगा।यह मायने नहीं रखता कि कौन सरकार बनाता है या कौन नहीं बनाता।यह चुनाव असम के भविष्य के लिए है।

उन्होंने रैली में कहा कि आपको असम का भविष्य तय करना होगा।यह राज्य के युवाओं, महिलाओं और बच्चों के भविष्य के बारे में भी है।मोदी ने कहा कि असम हर मुद्दे पर पीछे जा रहा है।यह आजादी के बाद शीर्ष पांच राज्यों में था और आज भारत के सबसे गरीब पांच राज्यों में से एक है जिसकी वजह यहां लगातार रहीं कांग्रेस की सरकारें हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन, कुकृत्यों, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार की वजह से ऐसा हुआ।क्या आप असम को इस गहरी खाई से निकालना चाहते हैं या नहीं? केवल दिल्ली का एक इंजन असम को इस गहरी खाई से नहीं निकाल सकता।मुझे असम में एक और इंजन चाहिए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय