PM मोदी के लिए बनाया 2000 किलो का हाईटेक फोल्डिंग स्टेज

May 03, 2016 | 02:47 PM | 1 Views
gujarati-made-hightech-stage-for-pm-narendra-modi-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यहां के एक युवक ने हाईटेक स्टेज बनाया है। वाराणसी में जिस स्टेज पर मोदी ने भाषण दिया था, वह मंच सूरत के प्रतीक मावाणी का ही बनाया हुआ है। खास बात यह है कि प्रतीक ने 2000 किलो वजनी यह फोल्डिंग स्टेज सिर्फ 24 घंटे में ही तैयार कर दिया।मोदी ने हर सभा में इसी स्टेज का इस्तेमाल करने का दिया आदेश है।

स्टेज बनाने वाले प्रतीक मावाणी ने बताया कि प्रधानमंत्री की ‘मेक इन इंडिया’ योजना से प्रेरित होकर ये अनोखा हाईटेक फोल्डिंग स्टेज बनाया। इसे बहुत ही आसानी से खड़ा किया जा सकता है और बहुत कम समय में ही इसे फोल्ड भी किया जा सकता है। 

प्रतीक ने बताया कि इसके पहले उन्होंने नवसारी के सांसद सीआर पाटिल के चीखली स्थित बंगले में भी उन्होंने फर्नीचर का काम किया था। इसके बाद चिखली में ही बस स्टॉप बनाया। मेरे काम से खुश होकर सांसद ने मुझे देश का सबसे बड़ा और अनोखा काम सौंपा, जिसे पूरा करने में मुझे बहुत खुशी मिली। मावाणी ने पुणो की एमआईटी कॉलेज से बीबीएम (आईबी) का कोर्स किया।

इसके बाद पिछले तीन वषों से सूरत के वराछा में पिता के साथ फ्रेबिकेशन का काम कर रहे हैं।प्रतीक हमेशा से कुछ अलग करने की सोचते थे। यूनिक थीम पर काम करना उन्हें पसंद है। मुवेबल घर, ऑफिस, फार्म हाउस जैसे अनेक प्रोजेक्ट पर इस थीम पर बखूबी काम कर चुके हैं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय