बोर्ड परीक्षा देने के लिए छात्रों को मिला ‘नमो पेन’

March 31, 2016 | 11:54 AM | 2 Views
gujrat-class-x-and-xii-board-student-got-namo-pen-niharonline

पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए है।मामला भी ऐसा है कि कांग्रेस इसे किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहती है।जानकारी के अनुसार गुजरात में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के लिए छात्रों को जो ‘नमो पेन’ दिया गया है, उस पर बवाल शुरू हो गया है।इन पेनों पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर छपी है और बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के साथ ‘आई लव मोदी’ भी लिखा है।

खबर के मुताबिक, छात्रों को यह पेन एक प्राइवेट फर्म की तरफ से गिफ्ट के तौर पर मिले हैं। अहमदाबाद के एक स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि उन्हें नमो पेन के 5 से 10 पैकेट मिले। हर पैकेट में पांच पेन हैं।हर पेन के साथ एक पत्र भी है जिसमें लिखा है कि पेन बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों को कंपनी की तरफ से तोहफा है।पत्र में यह भी लिखा है कि इस तोहफे को देने के लिए गुजरात सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन आरजे शाह और डिप्टी चेयरमैन आरआर ठक्कर से अनुमति ले ली गई है।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, ‘स्कूलों में 50 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं।बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जगह शिक्षा व्यवस्था को ही राजनीतिक रंग देने की कोशिश हो रही है। बीजेपी शिक्षा व्यवस्था को राजनीतिक रंग देना चाहती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय