तीन देशों की यात्रा पर रवाना होंगे पीएम मोदी

March 29, 2016 | 12:00 PM | 1 Views
pm-modi-today-leave-for-three-nation-tour-niharonline

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन देशों बेल्जियम, अमेरिका और सऊदी अरब की छह दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान सबसे पहले बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के लिए रवाना होंगे।उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे और फिर अंत में सऊदी अरब का दौरा करेंगे।

पीएम मोदी ब्रसेल्स में भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे, जो लंबे समय से प्रस्तावित है। वह अपने बेल्जियम के समकक्ष चार्ल्स मिचेल के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में भी शामिल होंगे, जिस दौरान आतंकवाद से निपटने के उपाय बातचीत का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रहने वाले हैं।भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक का मकसद दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाना है।माना जा रहा है कि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उपायों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। आखिरी शिखर बैठक साल 2012 में हुई थी।

ब्रसेल्स में मोदी हीरा व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल सहित शीर्ष कारोबारियों से मुलाकात करेंगे तथा भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे।वह भारतविदों के एक प्रतिनिधिमंडल और सांसदों से अलग अलग मुलाकात करेंगे।बेल्जियम का एंटवर्प शहर हीरा व्यापार का सबसे बड़ा वैश्विक केंद्र है।इस शहर में भारतीय व्यापारियों की संख्या अच्छी खासी है।
 

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय