असम दौरे पर पीएम मोदी

January 19, 2016 | 11:39 AM | 1 Views
pm-modi-assam-visit-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर हैं।वे कोकराझार और गुवाहाटी में रैलियों को संबोधित करेंगे। इस साल असम में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम के इस दौरे को चुनावी बिगुल के तौर पर देखा जा रहा है।चुनाव से पहले बीजेपी को राज्य में बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट यानी बीपीएफ का साथ मिला है।

कोकराझार में बोडो समुदाय की एक रैली के दौरान पीएम गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं।बीजेपी असम चुनावों से पहले यहां अपना पहला गठबंधन कर सकती है।बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के साथ इस गठबंधन का ऐलान प्रधानमंत्री के असम दौरे में हो सकता है।

प्रधानमंत्री बोडो लोगों के लिए एक विशेष पैकेज का ऐलान भी कर सकते हैं।126 सीटों वाली विधानसभा में बीपीएफ के 12 और बीजेपी के 5 विधायक हैं।हाल के दिनों में असम में बीजेपी मजबूत हुई है और इस बार चुनाव में पार्टी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती।यही वजह है कि हाल के दिनों में कई केंद्रीय मंत्रियों ने असम का दौरा किया है।कोकराझार के बाद पीएम गुवाहाटी भी जाएंगे जहां वह बीजेपी की यूथ विंग युवा महाशक्ति मोर्चा को संबोधित करेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय