आगामी भविष्य में इसी की होगी महत्वपूर्ण भूमिका

February 18, 2015 | 11:33 AM | 39 Views
Modi_aero_india_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की राजधानी में बुधवार से शुरू हुए पांच दिवसीय एयरोइंडिया 2015 का उद्धाटन किया। इस के दौरान वायुसेना के तमाम अध‍िकारी मौजूद थे। इस आयोजन में देश विदेश से एयरोस्पेस कंपनियां अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने वाले है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस आयोजन का उद्घाटन कर मैं गौरवान्व‍ित महसूस कर रहा हूं। यह कोई ट्रेड फेयर नहीं है, यह हमारे देश के आत्मविश्वास है, ऐसे आयोजन भारत का आत्मविश्वास वैश्विक स्तर पर दर्शाते हैं। हम मेक इन इंडिया की थीम पर दुनिया को दिखा देंगे कि भारत ने अन्य देश के मुकाबले में हर काम कर सकते हैं। हम पूरी दुनिया में कम संसाधन में अच्छा काम करने के लिये जाने जाते हैं। अभी तक हम रक्षा उपकरण खरीदते आये हैं, अब समय आ रहा है, जब अन्य देश हमसे रक्षा उपकरण भारी मात्रा में खरीदेंगे। 22 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दुनियाभर की 600 फर्म (300 देशी व 300 विदेशी) हिस्सा ले रही हैं।इस शो में लगबग 3 लाख लोग शामिल होने की संभावना है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय