महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मोदी ने दी श्रद्धांजलि

January 30, 2016 | 12:42 PM | 1 Views
mahatma-gandhi-s-68th-death-anniversary-niharonline

आज महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि है।आज ही के दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन उन सभी शहीदों को याद किया है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

मोदी ने देश से सुबह 11 बजे शहीदों की याद में मौन रखने की अपील भी की थी।करीब 11 बजे ही पीएम मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर नमन किया।

इस बीच, गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उनके हत्यारे नाथुराम गोडसे पर किताब के विमोचन कार्यक्रम से बवाल पैदा हो गया है। नवगठित गोवा फारवर्ड पार्टी ने इसका विरोध किया है।अनूप अशोक सरदेसाई ने नाथुराम गोडसे-द स्टोरी ऑफ एन एसेसिन शीर्षक से किताब लिखी है।इसका मडगांव के सरकारी रवीन्द्र भवन में शनिवार को भाजपा नेता व भवन के चेयरमैन दामोदर नाईक विमोचन करेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय