मोदी-मनमोहन की मुलाकात,सरकार के एक साल पूरे होने पर दी बधाई

May 28, 2015 | 02:51 PM | 2 Views
manmohan_singh_meet_to_narendra_modi_niharonline

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात ने सबको चैंका दिया है।बुधवार को पूर्वाहन मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलने के महज चंद घंटे बाद ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री निवास 7 रेसकोर्स में हुई इस मुलाकात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विट के जरिए दी।उन्होंने ट्विटर पर लिखा:डा. मनमोहन सिंह से मिलकर और 7 रेसकोर्स में उनका स्वागत कर खुशी हुई।हमने एक शानदार मुलाकात की।दोनों हस्तियों की मुलाकात के कारणों पर फिलहाल सस्पेंस जारी है।हालांकि इस मुलाकात से सियासी हलके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।पीएमओ सूत्रों के मुताबिक यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।इस दौरान पूर्व पीएम ने पीएम मोदी को एक साल का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी।हालांकि आधिकारिक तौर पर मुलाकात के बारे में कांग्रेस के साथ-साथ पीएमओ ने भी कोई जानकारी नहीं दी है।इन दोनों हस्तियों की मुलाकात ठीक एक साल पहले 27 मई 2014 को तब हुई थी जब पीएम बनने के बाद मोदी मनमोहन से मिलने तीन मोतीलाल नेहरू स्थित नए आवास पर गए थे।चंद घंटे पहले पीएम मोदी और मोदी सरकार पर चुप्पी तोड़ते हुए तीखा हमला बोलने वाले मनमोहन सिंह ने अचानक 7 रेसकोर्स पहुंच कर सबको आश्चर्य में डाल दिया।आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले हीं मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को ध्वस्त करने, तीव्र विकास के नाम पर कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था।बीजेपी ने भी उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए उन पर भ्रष्टाचार के मामले में चुप्पी साधे रखने का अपराध करने का आरोप लगाया था।बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह सही है कि मनमोहन सिंह व्यक्तिगत तौर पर भ्रष्टाचार से दूर रहे।मगर सरकार का मुखिया होने के नाते उन पर भ्रष्टाचार को रोकने की भी जिम्मेदारी थी।पीएमओ सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात शाम में हुई और यह महज एक शिष्टाचार मुलाकात की।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय