अभी भी कांग्रेस हार को पचा नहीं पा रही हैःमोदी

May 27, 2015 | 04:35 PM | 50 Views
pm_narendra_modi_said_Congress_is_still_unable_to_digest_defeat_niharonline

पूर्व की कांग्रेस सरकार और वर्तमान की मोदी सरकार एक दूसरे पर लगातार वार कर रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में मिली बुरी हार को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है।कांग्रेस सत्ता के बिना नहीं रह सकती इसलिए तिलमिलाई हुई है।वहीं राहुल गांधी द्वारा बार-बार सूट-बूट की सरकार कहे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की परेशानी को समझा जा सकता है।पिछले वर्ष आम चुनाव में मिली बुरी हार को आज तक कांग्रेस पचा नहीं पा रही है।जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों, किसानों और गांवों को लेकर दिए गए हर अच्छे सुझावों को सरकार स्वीकार करेगी।उन्होंने कहा पिछली यूपीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिनके पास संवैधानिक शक्तियां नहीं थी उन्होंने फायदा उठाया।पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी और भूमि अधिग्रहण बिल पास होकर रहेगा। अब यह समय की बात है कि यह कब होगा।एनजीओ पर की गई कार्रवाई पर पीएम मोदी ने कहा कि कानून के विपरीत कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कोई भी देशभक्ति नागरिक इस पर  उंगली नहीं उठा सकता। उन्होंने कहा कि मेरे विदेश दौरे को लेकर विपक्ष निम्म स्तर का आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान सक्रिय, लोक हितकारी और अच्छे प्रशासन पर केंद्रित है।सत्ता पीएमओ तक सिमटने के आरोप पर पीएम मोदी ने खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय संवैधानिक व्यवस्था का हिस्सा हैं। इसे अलग नहीं किया जा सकता है।पिछले एक साल में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों पर पीएम ने कहा कि किसी भी समुदाय के खिलाफ हिंसा और भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय