मोदी सरकार के एक साल पूरे,जश्न की तैयारियां शुरू

May 20, 2015 | 05:41 PM | 112 Views
mega_program_for_one_year_complete_of_modi_govt_niharonline

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर उपलब्धियों और कार्यक्रमों को लेकर अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।मोदी सरकार के एक साल पूरे होने का कल से जश्न शुरू होगा और इसमें मीडिया में छा जाने की योजना है।बीजेपी सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने के लिए 10 करोड़ सदस्यों के बीच रिपोर्ट कार्ड बांटी जाएगी।रिपोर्ट कार्ड 26 मई से पहले जारी होगा।इस बुकलेट में 11 मंत्रालयों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।वित्त मंत्री अरुण जेटली 22 मई को, गृहमंत्री राजनाथ सिंह 23 को, स्मृति ईरानी व निर्मला सीतारमन 27 को, पीयूष गोयल 28 को, सुषमा स्वराज 31 को, राधामोहन सिंह 2 जून को, नितिन गडकरी 3 जून को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।इसके साथ ही 25 मई को पीएम की मथुरा में रैली करेंगे और पार्टी की 26 मई को प्रेस कांफ्रेंस होगी।अगले एक एक महीने तक चलने वाले जश्न में मीडिया के जरिये सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी प्रवक्ताओं के लिए कल एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।अगले एक महीने तक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और इंटरव्यू देंगे। मंत्री सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) पर भी इंटरव्यू देंगे।योजना में वेबसाइट्स को भी पर्याप्त अहमियत दी जाएगी। मंत्री ब्लॉग या लेख लिखेंगे जिसे कुछ अखबारों को एक्सक्लूसिव तौर पर जारी किया जाएगा।इसी तरह मंत्रालय से जुड़े विषयों की पहचान कर उन पर प्रतिष्ठित लेखकों से फीचर और लेख भी लिखने को कहा जाएगा।तैयारी के तहत दूरदर्शन और आकाशवाणी को सरकार की उपलब्धियों पर ऑडियो और वीडियो क्लिप मुहैया कराने को कहा गया है।इन क्लिप्स को विभिन्न वेबसाइट्स पर डाला जाएगा।विभिन्न राज्यों से चलने वाले मीडिया संगठनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।ये अभियान 20 जून तक चलाया जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय