तीन देशों की यात्रा के बाद भारत पहुंचे मोदी

May 20, 2015 | 03:28 PM | 129 Views
prime_minister_modi_heads_home_after_three_nation_tour_niharonline

तीन देशों की यात्रा खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत पहुंचे।मंगलवार रात लगभग 11:30 बजे पीएम मोदी के नई दिल्ली पहुंचने पर हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।इससे पहले पीएम मोदी ने अपने तीनों देशों के दौरे को बेहद सफल करार दिया है।कोरिया से रवाना होने के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरिया में जिस तरह से उनका स्वागत किया गया वह इससे अभिभूत हो गए हैं।उन्होंने लिखा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी इस यात्रा के बाद भारत और कोरिया के संबंधों की नई इबारत लिखी जाएगी जिसका फायदा दोनों ही देशों को होगा।पहले चीन और मंगोलिया के बाद दक्षिण कोरिया दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी का काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा।यहां उन्होंने मेजबान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ-साथ भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। यात्रा के आखिरी दिन वे सियोल में सीईओ फोरम पहुंचे और कोरियाई कंपनियों के सीईओ से भी मिले।इसके बाद पीएम मोदी एशिया लीडरशिप समिट को संबोधित किया और फिर वे उलसन स्थित हुंडई के शिपयार्ड उद्योग को देखने गए।बिजनेस समिट में पीएम मोदी ने कहा कि भारत क्षमताओं का देश है और उनकी सरकार आने के बाद यहां कारोबार का माहौल बदल चुका है।उन्होंने कहा कि भारत और कोरिया में कई समानताएं हैं।कोरिया में बॉलीवुड फिल्में बहुत लोकप्रिय हैं।प्रेसिंडेट पार्क ने भी कुछ ऐसे संबंधों का अपने भाषण में जिक्र किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय