मोदी ने की महबूबा मुफ्ती से मुलाकात

March 22, 2016 | 01:23 PM | 1 Views
mehbooba-mufti-pm-modi-niharonline

भाजपा और पीडीपी के बीच विश्वास का संकट समाप्त करने की कोशिश तेज हो गई है।इसी क्रम में आज पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।यह जम्मू कश्मीर में सरकार गठन में बड़ा कदम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती काफी संतुष्ट नजर आयी।मुलाकात के बाद पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से कहा कि मैं मुलाकात से संतुष्ट हूं।महबूबा ने कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात सकारात्मक रही और मैं श्रीनगर वापस जाकर अगला कदम उठाउंगीं।
जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने पर फैसला गुरुवार को पार्टी सदस्यों से मुलाकात के बाद लिया जाएगा। भाजपा के सख्त रुख के बाद गतिरोध दूर करने के लिए पीडीपी ने नरम रवैया अपना लिया है।पीडीपी की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को संदेश भेजा गया है कि पार्टी ने कोई नई शर्त नहीं रखी है।पीडीपी ने गठबंधन एजेंडा में मौजूद कुछ बिंदुओं के मामले में इन्हें पूरा करने के लिए समय सीमा तय करने की बात कही थी।इस बीच, भाजपा ने गठबंधन एजेंडा पर कायम रहने का संकेत देकर सरकार गठन की नई उम्मीदें जगा दी हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय