खुद कार ड्राइव कर PM मोदी को रेस्टोरेंट ले गए मैक्सिको के राष्ट्रपति

June 09, 2016 | 12:24 PM | 1 Views
mexico-president-personally-drives-pm-modi-to-restaurant-niharonline

पांच देशों की विदेश यात्रा के अंतिम पड़ाव में मैक्सिको पहुंचे पीएम मोदी का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। दोनों देशों के बीच कई मुद्दों द्विपक्षीय वार्ता वार्ता हुई जिसमें खास तौर पर मैक्सिको का एनएसजी पर भारत को समर्थन, सूचना तकनीकी, ऑटो उद्योग, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीकी, कृषि अनुसंधान, बायोटेक्नोलॉजी, कचरा तथा आपदा प्रबंधन और सौर उर्जा जैसे मुद्दों पर सहमति और समझौते हुए।

इसके बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो पीएम नरेंद्र मोदी को प्रोटोकॉल तोड़कर खुद अपनी कार ड्राइव करते हुए एक रेस्तरां में डिनर पर ले गए। क्विंटोनिल नाम के रेस्तरां में पीएम मोदी ने डिनर पर खास मैक्सिकन वैजीटेरियन खाने का लुत्फ उठाया।इससे पहले अमेरिका यात्रा के दौरान अभूतपूर्व घटना में अमेरिकी संसद में अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी उन्हीं अमेरिकी सांसदों को ऑटोग्राफ देते नजर आए जिन्होंने कभी उन्हें (जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे) वीजा न देने की वकालत की थी।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने २०१५ के गणतंत्र दिवस की परेड के मौके पर एक साथ दो प्रोटोकॉल तोड़े थे। ओबामा भारत के राष्ट्रपति के साथ उनके गाड़ी में राजपथ तक नहीं गए जब पीएम मोदी खुद प्रोटोकॉल तोड़कर एअरपोर्ट पर उनकी अगवानी करने पहुंचे। दूसरी बार उसी समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ओबामा दो घंटे से ज्यादा वक्त तक खुले आसमान के नीचे रहे। ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति सुरक्षा कारणों से नहीं करते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय