रूस में हुई मोदी और नवाज की मुलाकात

July 10, 2015 | 11:52 AM | 3 Views
modi_sharif_meet_in_russia_niharonline

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात की।दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाकर एक.दूसरे का अभिभावदन किया।मोदी और नवाज के बीच द्विपक्षीय बातचीत होने वाली है जिसमें आतंकवाद और व्यापार के मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी।मोदी और शरीफ की मुलाकात स्थानीय समयानुसार सुबह 9:15 बजे और भारतीय समयानुसार सुबह 9:45 बजे हुई।दोनों नेता रूस के उफा में ब्रिक्स देशों ;ब्राजीलए रूसए भारतए चीनए दक्षिणद्ध और शंघाई सहयोग संगठन ;एससीओद्ध के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस में हैं।उनके बीच यह द्विपक्षीय मुलाकात इन सम्मेलनों से इतर हुई है।यह दूसरा मौका है जब मोदी और नवाज ने द्विपक्षीय मुलाकात की है।इससे पहले उनके बीच द्विपक्षीय मुलाकात और बातचीत पिछले साल 26 मई को नई दिल्ली में हुई थी जब नवाज मोदी के शपथ.ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे।दोनों नेताओं की मुलाकात पिछले साल नवंबर में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन ;दक्षेसद्ध के काठमांडू में हुए शिखर सम्मेलन में भी हुई थी लेकिन उनके बीच द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय