जिनपिंग से मिले मोदी,लखवी मामले पर की बात

July 09, 2015 | 12:32 PM | 2 Views
modi_xi_jinping_niharonline

पीएम मोदी ने मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी को जेल से रिहा करने के मामले में पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से कार्रवाई करने के प्रस्ताव को चीन द्वारा ब्लॉक किए जाने पर भारत की गंभीर चिंता से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अवगत कराया।ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) से पहले दोनों नेताओं के बीच करीब 90 मिनट तक बैठक चली।इस बैठक के दौरान मोदी ने चीन द्वारा बनाए जा रहे 46 अरब डॉलर लागत वाले आर्थिक गलियारे पर भी चिंता जताई।यह गलियारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है।विदेश सचिव एस. जयशंकर से जब पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री ने लखवी के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के कदम को चीन द्वारा ब्लाक किए जाने का मुद्दा उठाया तो उन्होंने हां में जवाब दिया।मोदी-शी बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीन द्वारा प्रस्ताव को ब्लाक किए जाने का मुद्दा मजबूती से उठाया।उन्होंने भारत की चिंताओं से अवगत कराया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चिंताओं से अवगत कराते हुए उन्हें यह भी बताया कि चीन की इस कार्रवाई को भारत के लोग किस रूप में देखते हैं।संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति की पिछले महीने हुई बैठक के दौरान भारत ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर लखवी को सुनवायी के दौरान रिहा किए जाने को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन बताते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन चीन के प्रतिनिधि ने इस आधार पर प्रस्ताव को ब्लॉक कर दिया कि भारत ने इस संबंध में समुचित सूचनाएं मुहैया नहीं करायी हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय