ब्रिक्स और SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने उफा पहुंचे पीएम मोदी

July 08, 2015 | 04:41 PM | 1 Views
pm_modi_reached_ufa_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स और शांघाई सहयोग संगठन एससीओ, शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिन की यात्रा पर उफा पहुंचे।यहां पहुंचने पर मोदी का पांरपरिक तरीके से स्वागत किया गया।अपनी इस यात्रा को दौरान मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे।साथ ही संभावना जताई जा रही है कि मोदी की पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात हो सकती है।एससीओ सम्मेलन में भारत को इस संगठन की पूर्व सदस्यता दिए जाने की संभावना है।इस संगठन में फिलहाल छह देश-चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गीस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान शामिल हैं।भारत को इसमें अभी पर्यवेक्षक का दर्जा हासिल है।इस समूह का गठन परस्पर संपर्क सुविधाएं बढ़ाने, आतंकवाद के विरुद्ध सहयोग के विस्तार, ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग और व्यापार बढ़ाने और नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने पर केंद्रित है। पांच देशों के ब्रिक्स समूह (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के शिखर सम्मेलन में आर्थिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।ब्रिक्स विकास बैंक की स्थापना के साथ इस सम्मेलन में स्थानीय मुद्राओं में ऋण सुविधा शुरू करने की संभावना पर भी विचार किया जा सकता है।बैंक के पहले चेयरमैन भारत के बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख हस्ती के.वी. कामत बनाए गए हैं।मोदी और शी के अलावा ब्रिक्स सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा भी हिस्सा लेंगे।एससीओ सम्मेलन के दौरान मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ के बीच अलग से मुलाकात और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होने की संभावना है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय