कश्मीर में ईद मनाएंगे पीएम मोदी!

July 08, 2015 | 12:08 PM | 1 Views
modi_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के बाद अब ईद भी बाढ़ पीडि़तों के साथ मनाने के लिए कश्मीर आ रहे हैं।मोदी बाढ़ प्रभावितों के साथ किए गए अपने वादों को पूरा करने के लिए ईदी के तौर पर राहत पैकेज भी जारी करेंगे।हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके दौरे की अंतिम पुष्टि तो नहीं की है लेकिन पीएमओ द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई सूचना के मुताबिक 17 जुलाई की तिथि प्रस्तावित है।प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सातवीं बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं। पिछले साल मोदी ने दिवाली पर पीडि़तों के आग्रह पर राहत राशि को सीधे उनके बैंक खातों में भेजने का एलान किया था।मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री उसी दिन जम्मू भी जाएंगे।श्रीनगर में अपने प्रवास के दौरान वह कश्मीर के विभिन्न वर्गों के लोगों से मिलने के अलावा मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद और उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह की मौजूदगी में एक उच्चस्तरीय बैठक में राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लेंगे।जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार के सत्तासीन होने के बाद पहली बार कश्मीर आ रहे प्रधानमंत्री स्थानीय लोगों की उम्मीदों के अनुरूप और गत माह जारी किए पैकेज से ज्यादा का एलान करेंगे।इसके अलावा एक फूड पैकेज भी घोषित किया जाएगा।इस पैकेज पर गत दिनों राज्य के दौरे पर आए केंद्र सरकार के उच्चाधिकारियों की राज्य सरकार के संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई है।उसके बाद ही केंद्र ने इस पैकेज को अंतिम रूप दिया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय