मोदी राज में 20 बार सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

December 17, 2015 | 12:07 PM | 1 Views
modi-government-reduces-petrol-prices-20-times-niharonline

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार कटौती देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की मांग में कमी के चलते यह कटौती हो रही है।इसके चलते पिछले डेढ़ साल में पेट्रोल पर लगभग 16 रुपये प्रति लीटर की कमी हो चुकी है।वहीं डीजल की कीमतों में लगभग 11 रुपये प्रति लीटर की कमी हो चुकी है।

आकड़ों के हिसाब से जून 2014 के मुकाबले अभी पेट्रोल की कीमत में 20 प्रतिशत की कमी आई है।देश में जून 2014 में पेट्रोल 75 रुपये प्रति लीटर(दिल्ली में) बिक रहा था तो अभी यह 59.98 रुपए प्रति लीटर(दिल्ली में) पर आ गया है यानि लगभग 16 रुपये कम हो गए हैं।

वहीं डीजल 57 रुपये प्रति लीटर था जो अब 46.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है।डेढ़ साल के दौरान कुल 20 बार पेट्रोल की कीमतों में कमी हुई है।इसी अवधि में ब्रेंट क्रूड प्राइसेज में भी 60 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई और यह 110 डॉलर प्रति बैरल से 42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गिरा है।ब्रेंट प्राइसेज अभी सात साल के निम्नतम स्तर पर है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय