मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

February 20, 2016 | 03:04 PM | 1 Views
modi-meets-with-nepal-pm-niharonline

रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेपाल के समकक्ष के. पी. शर्मा ओली से शनिवार को मुलाकात की। नेपाल के प्रधानमंत्री भारत की छह दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे और उन्होंने अपनी यात्रा के दूसरे दिन मोदी से मुलाकात की।दोनों नेताओं ने यहां प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले हैदराबाद हाउस में मुलाकात की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर दोनों नेताओं की साथ में एक फोटो साझा की और लिखा, “भविष्य की ओर एक कदम। प्रधानमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया।

यह 2011 के बाद किसी नेपाली प्रधानमंत्री का पहला द्विपक्षीय भारत दौरा है। इससे पहले 2011 में बाबूराम भट्टराई ने भारत का दौरा किया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2014 में नेपाल का द्विपक्षीय दौरा किया था, जो 17 वर्षो में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला नेपाल दौरा था।मोदी ने इसके बाद नवम्बर, 2014 में काठमांडू में आयोजित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) सम्मेलन में शिरकत की थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय