मोदी ने ट्विटर पर दी शशांकासन करने की सलाह

June 10, 2015 | 12:34 PM | 1 Views
modi_tweets_about_yoga_posture_shashankasan_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्विटर एकाउंट पर लगातार योगासन और पर्यटन को बढ़ावा दे रहे है।इसी सिलसिले में उन्होंने क्रोध और तनाव दूर करनेवाला योगासन शशांकासन के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि तनाव और क्रोध को दूर करने के लिए शशांकासन एक उपयुक्त आसन है।साथ ही उन्होंने इस आसन का वीडियो भी लगाया ताकि लोग आसानी से इसे सीख सकें।वहीं 21 जून को योग दिवस के मौके पर हो रहे आयोजन की तैयारियां चल रही है।राजपथ पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए 35 हजार लोग इकट्ठा होंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस कार्यक्रम में खुद पीएम योग करते नहीं नजर आएंगे। वे इस मौके पर केवल जनता को संबोधित करेंगे।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को समारोह पूर्वक मनाने के विवादों के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसका जोरदार समर्थन किया है।उन्होंने कहा कि योग मनुष्य के मानसिक, नैतिक व आध्यात्मिक विकास के लिए बेहद जरूरी है।उन्होंने कहा, योग ,कला, विज्ञान व दर्शन है।यह शरीर, मस्तिष्क और आत्मा की शक्तियों का समन्वय कर आत्म चेतना हासिल करने में मददगार साबित होता है।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खुद संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग करेंगी।वहां उनके साथ आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी होंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय