मोदी विकलांगों को बांटेंगे ‘चाइनीज ट्राई साइकिल‘

January 20, 2016 | 12:26 PM | 2 Views
modi-will-distribute-chinese-tricycle-on-22-january-niharonline

‘मेक इन इंडिया-मेड इन इंडिया’ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को विकलांगों को एक खास तरह की साइकिल बाटेंगे। मोदी इन्हें डीरेका इंटर कालेज मैदान पर चाइनीज ट्राई साइकिल बांटेंगे। इस साइकिल की डिजाइन इंग्लैंड में तैयार हुई है और इसे चीन में बनाया गया है।
22 जनवरी के समारोह के लिए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) ने ऐसी 85 साइकिलें चीन से आयात की है। इसे लेकर अब पीएम की मेक इन इंडिया की मुहिम पर उनके संसदीय क्षेत्र बनारस में ही चर्चाओं के दौर और सवाल शुरू हो गए हैं।
डीरेका के मैदान पर 22 जनवरी को 10 हजार से अधिक विकलांगों को उनकी जरूरत के उपकरण बांटकर विश्व रिकार्ड बनाने को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।प्रधानमंत्री के हाथों बंटने वाली ट्राई साइकिल विशेष प्रकार से डिजाइन की गई है। इंग्लैंड की कंपनी मोटीवेशन ने इसका चीन में निर्माण कराया है। इस ट्राई साइकिल को खराब रास्तों पर भी धीमे या तेज अपनी जरूरत के हिसाब से चलाया जा सकता है।
सुविधाजनक होने के साथ ही यह सुरक्षित भी है। इस साइकिल में कुल चार चरण पर ऊंचाई को निर्धारित किया जा सकता है। जिसके चलते छोटे और बड़े कद के व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय