जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सहयोगी और पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि वे इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं कि नरेंद्र मोदी सांप्रदायिक व्यक्ति हैं।
दादरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं। उन्हें थोड़ा समय दिया जाना चाहिए।मुफ्ती मोहम्मद ने ये बातें एक अंग्रेजी अखबार को दिये इंटरव्यू में कही।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी जल्दी ही बीजेपी नेताओं द्वारा दिये जा रहे विवादित बयानों पर रोक लगा देंगे।गोमांस पर हुए विवाद के लिए भी उन्होंने नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में गोहत्या पर बैन है, इसलिए इस मुद्दे को तूल देना बेमानी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अकसर उनके विपक्षी यह आरोप लगाते रहे हैं कि वे सांप्रदायिक हैं और उन्हें अल्पसंख्यकों के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है।