मोदी ने स्वामी चिन्मयानंद की स्मृति में जारी किया सिक्का

May 08, 2015 | 05:04 PM | 194 Views
narender_modi_coin_issued_to_commemorate_Swami_Cinmayanand_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वामी चिन्मयानंद की जन्मशताब्दी के अवसर पर शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया और उनकी स्मृति में एक सिक्का जारी किया।इस मौके पर मोदी ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद एक हिंदू धर्म गुरु थे, जिन्होंने चिन्मय मिशन की स्थापना की प्रेरणा दी।एक दूरद्रष्टा के तौर पर उन्होंने कुलीन वर्ग के उन लोगों को अंग्रेजी माध्यम से भारत की महान संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं के बारे में समझाने की जरूरत समझी जो इस विरासत से दूर हो चुके हैं।मोदी ने कहा कि जब स्वामी जी गीता के बारे मंे बात करते थे, वह ज्ञान-मार्गी होते थे और जब वह अपने स्कूलों और अस्पतालों में काम करते थे, तब वह एक कर्म-मार्गी होते थे।मोदी ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद का जीवन अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक है।चिन्मयानंद के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बहुत गर्व का विषय है कि उनकी जन्मशताब्दी के मौके पर एक स्मारक सिक्का जारी किया जा रहा है।स्वामी चिन्मयानंद का जन्म 8 मई 1916 को हुआ था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय