छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित दंतेवाडा का दौरा करेंगे मोदी

May 08, 2015 | 04:54 PM | 63 Views
narendra_modi_will_visit_dantewada_naxal_attack_area_in_chhattisgarh_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित दंतेवाडा जिले में की जा रही सामाजिक-आर्थिक विकास पहलों का जायजा लेने कल यानि 9 मई को वहां जायेंगे।राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि विशाल इस्पात संयंत्र लगाने के लिए दो बडी परियोजनाओं और रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन का मोदी की यात्रा के दौरान उद्घाटन किया जाएगा।अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री शिक्षा नगर जायेंगे, जिसका लक्ष्य इलाके के दबे कुचले बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है।वह वहां बच्चों से बातचीत भी करेंगे।शिक्षानगर 100 एकड़ क्षेत्र में फैला है और उसके निर्माण पर 120 करोड रुपए की लागत आई है।उसमें आवास और कक्षाओं की सुविधाए हैं।अनुमान है कि इस शिक्षानगर से हर साल दबे कुचले वर्गों के 5000 बच्चों को उत्तम शिक्षा प्राप्त होगी।मोदी जीविका कॉलेज भी जाएंगे जो दंतेवाडा के युवकों को उपयुक्त रोजगार अवसर उपलब्ध कराने में उन्हें सहयोग पहुंचाने के लिए जरुरी कौशल प्रदान कर रहा है।नक्सलवाद से बुरी तरह प्रभावित दंतेवाडा बस्तर क्षेत्र में आता है जहां प्रचुर खनिज संसाधन विशेषकर लौह अयस्क हैं।वहीं रावघाट और जगदलपुर के बीच रेललिंक के दूसरे चरण के लिए दूसरे सहमति पत्र पर मोदी की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर होंगे।24000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 140 किलोमीटर रेल लिंक से बस्तर क्षेत्र रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जैसे राज्य के अहम शहरों से जुड़ जाएगा।मोदी उसी दिन भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान और पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन करने नया रायपुर जायेंगे। वह नया रायपुर में हाशिये पर रहने वालों के लिए 40 हजार एलआईजी और एडब्ल्यूएस सस्ते मकानों के निर्माण के लिए आधारशिला भी रखेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय