मोदी ने सोनिया को कहा धन्यवाद

May 08, 2015 | 04:28 PM | 76 Views
narender_modi_says_thanks_to_soniya_gandhi_niharonline

पूरे बजट सत्र में जारी रहे हंगामे के बावजूद विभिन्न विधेयकों के पारित होने पर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत समूचे विपक्ष को धन्यवाद दिया। वह खुद उठकर सदन में विपक्षी नेता की ओर गए। बांग्लादेश के साथ थल सीमा समझौता विधेयक पारित होने पर उन्होंने इसे भारत-बांग्लादेश संबंधों का ऐतिहासिक पल करार दिया। मोदी ने कहा कि इस विधेयक से बांग्लादेश से सीमा विवाद का स्थाई समाधान हो गया है। इस संबंध में मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी बातचीत की।इतना ही नहीं, अब सरकार संयुक्त समिति के जरिए भूमि अधिग्रहण विधेयक को पार लगाने का रास्ता निकाल रही है। इस बीच, लोकसभा में भी बजट सत्र का काल 13 मई तक बढ़ा दिया गया है ताकि काला धन विधेयक समेत कुछ अन्य बिल पारित कराए जा सकें। जबकि लोकसभा से पारित जीएसटी विधेयक सोमवार को राज्यसभा में आ सकता है। सरकार इसके लिए जरूरी नंबर जुटाने में लग गई है।यह लगभग तय हो गया है कि भूमि अधिग्रहण विधेयक अगले सत्र में पारित होगा। राज्यसभा में विपक्ष के दबाव से बाहर आने के लिए ही संयुक्त समिति का रास्ता ढूंढा गया है। चूंकि लोकसभा से इसे समिति में भेजा जाएगा लिहाजा तय है कि इसमें सरकारी पक्ष के ज्यादा सदस्य होंगे और अध्यक्ष भी बीजेपी से ही होंगे। जाहिर है कि बदलाव का दायरा सरकार के नियंत्रण में होगा। राज्यसभा के नियमावली के अनुसार अगर वहां फिर से समिति में भेजने का दबाव बढ़ा तो वह वापस इसी समिति में आएगा। यानी दोनों ही रूप में सरकार विपक्ष को हावी नहीं होने देगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय