ब्रिटेन में पीएम मोदी का विरोध

November 10, 2015 | 01:20 PM | 1 Views
narendra-modi-gets-not-welcome-message-in-uk-niharonline

बिहार चुनाव में महागठबंधन के हाथों मिली करारी हार के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी के ब्रिटेन दौरे को लेकर वहां प्रोटेस्ट शुरू हो गया है। पीएम मोदी के 12 नवंबर के ब्रिटेन दौरे से पहले विरोध को लेकर संगठन की तरफ से ब्रिटिश पार्लियामेंट के बाहर पोस्टर भी लगाए हैं।

मोदी नॉट वेलकम नाम के इस कैंपन की अगुवाई आवाज नेटवर्क कर रहा हैं। पीएम मोदी के पहले ब्रिटेन दौरे के लिए वहां के कई ह्युमन राइट समर्थक और एनजीओ पीएम मोदी के इस दौरे के खिलाफ प्रोटेस्ट करने की तैयारी में हैं।मोदी का ब्रिटेन दौरा 12 नवंबर को है। जहां उनका भव्य स्वागत किए जाने के साथ ही ब्रिटिश पार्लियामेंट को एड्रेस करने का प्रोग्राम है।

यूरोप इंडिया फोरम के यूके वेलकम्स मोदी कैंपेन के तहत मोदी के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लंदन के वेम्बले स्टेडियम में 13 नवंबर होने वाले कार्यक्रम के लिए 70,000 से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

ब्रिटेन में भारत के राजदूत रंजन मथाई ने बताया कि करीब 10 साल में किसी भारतीय पीएम का यह पहला स्वागत होगा। दुनिया में भारत की पोजिशन के लिए उनके पास विजन है। मोदी के स्वागत समारोह को टू ग्रेट नेशंस, वन ग्लोरियस फ्यूचर नाम दिया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय