सोशल मीडिया पर छाए मोदी

May 22, 2015 | 03:19 PM | 49 Views
narendra_modi_government_tell_about_like_and_followers_niharonline

सोशल मीडिया पर सक्रिय नरेंद्र मोदी सरकार ने उसके आंकड़ों को भी अपनी लोकप्रियता का आधार बनाया है।सोशल प्लेटफार्म पर मिले लाइक्स और फॉलोअर की संख्या को सरकार ने उपलब्धि माना है।अपनी सालाना रिपोर्ट ‘संवाद’ में सरकार ने फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया पर मौजूद फॉलोअर, वीडियो और पेज देखने वालों की संख्या का जिक्र किया है।सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, ट्विटर पर उसके 3.29 लाख फॉलोअर हो गए हैं।वहीं फेसबुक पर सरकार के 815974 पेज लाइक यानी पसंद किए गए हैं। इसी तरह यू-ट्यूब पर 29 लाख वीडियो देखे गए और 18,263 यूजर्स इनसे जुड़े।ई-ब्लॉग में सरकार से जुड़े 10 लाख 72 हजार पेज देखे गए हैं। साथ ही गूगल प्लस पर सरकार से संबंधित एक करोड़ से ज्यादा पेज देखे गए हैं।प्रधानमंत्री बनने से पहले ही नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहे हैं।ट्विटर और फेसबुक में सबसे ज्यादा फॉलोअर होने का खिताब भी उनको मिला। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वह ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं।प्रधानमंत्री को देखकर सरकार के मंत्री भी फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी मौजूदगी बढ़ा रहे हैं।वहीं विपक्ष प्रधानमंत्री पर इसे लेकर निशाना भी साध रहा है।कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री एकतरफा संवाद में विश्वास करते हैं।इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया को अपनाया है।कांग्रेस नेता आनंद शर्मा कहते है कि प्रधानमंत्री ने एक साल में एक बार भी मीडिया के साथ प्रेस कांफ्रेंस नहीं की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय