ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर मोदी

November 12, 2015 | 12:14 PM | 1 Views
narendra-modi-visit-modi-leaves-for-uk-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर आज सुबह ब्रिटेन रवाना हो गए हैं। इस यात्रा के दौरान उनका व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है जिसकी शुरुआत वह अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरुन के साथ वार्ता से करेंगे। कैमरुन ने उनकी यात्रा को ‘असाधारण‘ बताया है।

कैमरन ने कहा कि मैं इस दौरे की बाट जोह रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी भारत में जो कर रहे हैं उसे ले कर उत्साहित हूं और मैं उस साझेदारी को लेकर उत्सुक हूं जो हम साथ मिलकर बना सकते हैं।

पीएम मोदी ने तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत से पहले ट्वीट किया कि ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और भारत में अधिक निवेश को बढावा मिलेगा।

मोदी लंदन पहुंचने के बाद 10 डाउनिंग स्टरीट में कैमरुन के साथ वार्ता करेंगे। वह द्विपक्षीय वार्ता के बाद फोरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस ‘एफसीओ‘ में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय