मोदी ने ‘मन की बात‘ में किया ‘बापू‘ को याद

February 01, 2016 | 12:35 PM | 1 Views
narendra-modi-mann-ki-baat-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से एक बार फिर अपने ‘मन की बात‘ की। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर उनको याद किया। उन्होंने कहा कि गांधी ने देश को जोड़ने का काम किया। 30 जनवरी को जब बापू को याद करते हैं तो यह हमें एक सूत्र में पिरोने का काम करता है।

मोदी ने कहा किसी भी महापुरूष को श्रद्धांजलि देना हमारे स्वभाव में होना चाहिए। उन्होंने आधुनिक जमाने में खादी के प्रयोग और उसके प्रति युवाओं की बढ़ रही रूचि को जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह खादी के उत्पादकों की लिए बड़ी उपलब्धि है जिन्होंने खादी को इस प्रकार से विकसित किया जिससे की युवाओं को यह पसंद आए।

उन्होंने बेटियों का जिक्र करते हुए हरियाणा और गुजरात में बेटियों को दिए जाने वाले सम्मान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबसे ज्यादा पढ़ी लड़की का ध्वजारोहण के लिए चुनाव किया। यह बेटियों को दिए जाने वाले सम्मान को दर्शाता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय