केरल हादसे के बाद नवाज ने की पीएम मोदी से बात

April 11, 2016 | 12:51 PM | 5 Views
nawaz-sharif-calls-up-modi-condoles-death-in-kerala-fire-tragedy-niharonline

केरल में कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर में हुए हादसे पर पाकिस्तान ने गहरा शोक व्यक्त किया। इस घटना के बाद पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के बीच बातचीत भी हुई। पीएम के केरल दौरे से लौटने के बाद नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को फोन करके हादसे पर दुख जताया। पीएम मोदी ने भी पाकिस्तान के खैबर पख्तून में भूकंप से नुकसान पर अफसोस जताया।
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और जनता, दक्षिण केरल की मंदिर में आग लगने हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के साथ हमारी सहानुभूति हैं। हम सभी घायल लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं।

उधर, फ्रांस की सरकार ने भी केरल के पुत्तिंगल मंदिर में हुए भयंकर आग की घटना पर शोक व्यक्त किया। फ्रांस के महावाणिज्य दूत जीन मार्क आयरॉल की ओर से जारी विज्ञप्ति में फ्रांस के विदेश मंत्री ने इस हादसे में मारे गये लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

आयरॉल ने कहा कि मैं केरल की घटना पर भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हादसे में पीडि़तों और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों को हौसला मिले। उल्लेखनीय है कि रविवार तड़के पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने के कारण हुए इस दर्दनाक हादसे में 110 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग चार सौ लोग घायल है। घायलों में 77 की हालत नाजुक है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय