मोदी को मिला नेपाल आने का निमंत्रण

June 12, 2015 | 12:19 PM | 2 Views
nepal_invite_to_pm_narendra_modi_for_donor_conference_niharonline

नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां होने वाले अंतरराष्ट्रीय दान सम्मेलन में सम्मिलित होने का निमंत्रण भेजा है।पीएम कोइराला की ओर से इसको गुरुवार को नेपाल के वित्त मंत्री राम शरण ने नरेंद्र मोदी को सौंपा।यह सम्मेलन 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप से हुई क्षति के बाद फिर से निर्माण कार्य के लिए धन एकत्रित करने के लिए 25 जून को आयोजित किया जाएगा।नेपाल के वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें मोदी सरकार से काफी उम्मीदें हैं।भूकंप के बाद उन्होंने तत्काल जो प्रतिक्रिया दी थी वह काफी सराहनीय है।हम इस सम्मेलन में भारत और भारत सरकार से उदारता की उम्मीद करते हैं।तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए महत इस सम्मेलन के संयोजक भी हैं।वे मोदी के कई कैबिनेट सहयोगियों को भी सम्मेलन में शामिल होने का का न्योता देंगे।इस सम्मेलन में अलग-अलग देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 65 से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।सम्मेलन का विशेष निमंत्रण संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और चीन के प्रधानमंत्री ली कछियांग को भी भेजा जाएगा।आपको बता दें कि नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप में करीब नौ हजार लोगों की मौत हो गई थी। शुरुआती आकलनों के मुताबिक भूकंप से 10 अरब डॉलर तक की क्षति हुई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय