पीएम ने वाजपेयी के परिवार को सौंपा बांग्लादेश से मिला सम्मान

June 11, 2015 | 02:51 PM | 1 Views
pm_modi_handing_over_the_bangladesh_honour_to_atal_bihari_vajpayee_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार को बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का सम्मान सौंप दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरूवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के परिवार के सदस्यों- रंजन भट्टाचार्य, नमिता भट्टाचार्य और निहारिका भट्टाचार्य को बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का सम्मान सौंपा।इस अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं। मोदी ने हाल ही में अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया। बांग्लादेश ने पाकिस्तान से इसे आजाद कराने में वाजपेयी की भूमिका के लिए उन्हें यह सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांग्लादेश से सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सौंप दिया। पीएम ने यह सम्मान वाजपेयी को उनके आवास पर जाकर सौंपा।गौरतलब है कि पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लिबरेशन वार अवार्ड से सम्मानित किया गया था। लेकिन अस्वस्थ्य होने के चलते वाजपेयी इसको लेने के लिए वहां मौजूद नहीं थे। इस पुरस्कार को उनकी गैरहाजिरी में नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया था। अब वही पुरस्कार उन्होंने वाजपेयी को सौंप दिया है। बांग्लादेश ने यह अवार्ड बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध में वाजपेयी द्वारा चलाए गए अभियान के चलते दिया है।वाजपेयी ने उस वक्त बांग्लादेश के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाया और इसके लिए व्यापक अभियान चलाया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय