कमल के साथ मोदी की सेल्फी,SC में याचिका

February 05, 2016 | 08:46 PM | 1 Views
narendra-modi-niharonline

अहमदाबाद के एक शख्स ने 2014 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

इस पहले गुजरात हाईकोर्ट इस याचिका को खारिज कर चुका है।अहमदाबाद के निशांत वर्मा का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के तुरंत बाद मोदी ने भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के साथ एक सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

वर्मा की दलील थी कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दो एफआईआर दर्ज किए गए थे जिसपर गुजरात की बीजेपी सरकार कोई तफ्तीश नहीं की। इस मामले में निर्वाचन आयोग ने गुजरात सरकार के तत्कालिन मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय