आरक्षण में कोई कटौती नहींःपीएम मोदी

February 03, 2016 | 12:38 PM | 1 Views
pm-modi-on-reservation-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि दलितों को शिक्षा और नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण में कोई कटौती नहीं की जाएगी।प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर झूठ फैलाने और केंद्र में उनकी सरकार को कामकाज न करने देने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा कि यह बात विपक्षी दलों के गले से नीचे नहीं उतर पा रही कि एक चाय बेचने वाला, गरीब महिला का बेटा देश का शासन चला रहा है और पिछले 60 वर्षों में जो नहीं हो सका ऐसे काम कर रहा है।

विपक्षी दलों पर सरकार के खिलाफ झूठ फैलाकर दलितों को उकसाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने दलितों के लिए आरक्षण को आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जब से सत्ता में आई है कोई घोटाला नहीं हुआ है, जबकि दो साल पहले ही ऐसी स्थिति नहीं थी और हर समाचार चैनल पर सरकारी घोटाले छाए हुए थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, विपक्षी पार्टियां राज्यसभा में अहम विधेयकों को बाधित कर अपना गुस्सा निकाल रही हैं, जबकि ये योजनाएं गरीबों के फायदे के लिए हैं। देश में ढेरों कानून हैं और गरीब कानूनी लड़ाई में ही उलझे हुए हैं। हमने 700 ऐसे कानून हटा दिए, लेकिन राज्यसभा में विपक्षी पार्टियां हमें ऐसा नहीं करने दे रहीं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय