किसान देश की शान हैं,उन्हें ताकतवर बनाना होगाःमोदी

February 29, 2016 | 12:31 PM | 2 Views
pm-modi-dream-for-farmers-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किसान ही तो देश की शान हैं।उन्होंने कहा, हमें अपने किसान को ताकतवर बनाना पड़ेगा।किसान को अगर पानी मिल जाए तो वह मिट्टी से सोना पैदा कर सकता है।इस रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं।
पीएम मोदी ने किसान रैली की शुरुआत करते हुए अपनी बात चुटीले अंदाज में शुरू करते हुए कहा कि बचपन में सुना बहुत था कि यहां कोई झुमका गिरा था।इसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों से बात करने का मौका आज मुझे बरेली की धरती से मिला है।उन्होंने कहा कि देश का किसान श्रम का देवता है, ऐसे सभी किसानों को मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सरकार की कृषि से जुड़ी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड और प्रधानमंत्री सिंचाई योजना जैसी विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया।उन्होंने मनरेगा के बहाने पुरानी सरकार पर भी निशाना साधा और साथ ही अपनी सरकार के किसानों के हक में किए गए कामों को गिनाया।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय