पीएम मोदी की डिग्री पेश,MA में अच्छे अंक हासिल

May 10, 2016 | 02:20 PM | 2 Views
pm-modi-got-distinction-in-ma-niharonline

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पेश की। पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी की बीए और एमए की डिग्री पेश की। इस डिग्री के मुताबिक प्रधानमंत्री ने 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए पास किया है।

डिग्री के साथ-साथ पार्टी नेताओं ने उनका अंक पत्र भी पेश किया है। वे तृतीय श्रेणी से बीए पास हुए हैं। इसके बाद उन्होंने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए पास किया है। डिग्री के मुताबिक मोदी ने बाहरी छात्र के तौर पर प्रथम श्रेणी में एमए पास किया है। गुजरात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एमएन पटेल ने पहले ही इस डिग्री के बारे में सार्वजनिक बयान दे दिया था।

पीएम की इन डिग्री की मानें तो उन्होंने एमए में फर्स्ट ईयर में 400 में 237 अंक हासिल किए थे जबकि सेकंड ईयर में उन्हें 299 अंक मिले. यानी 800 में से 536 अंक हासिल किए।जाहिर है पीएम ने एमए में अच्छे अंक हासिल किए हैं। पीएम मोदी अक्सर कई मौकों पर ये कहते नजर आए हैं कि वो औसत से कम छात्र थे लेकिन उनकी मार्कशीट देखकर ऐसा नहीं लगता।

 

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय