हेलीकॉप्टर सौदे पर मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

May 09, 2016 | 12:35 PM | 2 Views
pm-narendra-modi-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की अन्नाद्रुमक सरकार पर निशाना साधा है। रविवार को चुनावी रैली करने कन्याकुमारी पहुंचे पीएम ने अगस्ता वेस्टलैंड, कोल स्कैम और टूजी, थ्रीजी स्कैम को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा, इन बड़े-बड़े घोटालों को करने वाले कई लोग तमिलनाडु में बैठे हैं। कांग्रेस पर तीखा वार करत हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हेलीकॉप्टर सौदे में भी पैसे खा लिए।

रैली में मोदी ने तमिलनाडु के लिए अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी में 21,000 करोड़ रुपये के निवेश से विशाल बंदरगाह कोलाचेल स्थापित किया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा, पर्यटन एक अन्य ऐसा क्षेत्र है, जो बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन करता है। उनकी सरकार कन्याकुमारी को केरल के तिरुवनंतपुरम से जोड़ने के लिए चैड़ी सड़कों का निर्माण करा रही है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

मोदी ने कहा कि आर्थिक विकास सभी समस्याओं का इलाज है। उनके मुताबिक, केंद्र सरकार जरुरत के वक्त लोगों तक पहुंचती है। इसके लिए उन्होंने चेन्नई की बाढ़ का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि दिसंबर में चेन्नई में आई बाढ़ में केंद्र सरकार ने लोगों को मदद की थी और राहत अभियान चलाए थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय