सूखे को लेकर मोदी से मुलाकात

May 07, 2016 | 01:38 PM | 1 Views
up-cm-akhilesh-yadav-pm-modi-niharonline

सूखे से जूझ रहे तीन राज्यों के सीएम आज नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। मोदी ने सूखे से निपटने के तरीकों पर चर्चा के लिए इन्हें बुलाया है। यूपी के सीएम अखिलेश यादव की मोदी के साथ मीटिंग के बाद कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा।

इस मीटिंग के बाद बुंदेलखंड के किसानों को उनका हक मिल सकेगा। हमने केंद्र से मुआवजा मांगा है। बता दें कि मोदी सरकार ने बुंदेलखंड के लिए ट्रेन के जरिए पानी भेजा था लेकिन अखिलेश सरकार ने इन्हें लेने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें तो पानी ढोने के लिए 10 हजार टैंकर चाहिए।

महाराष्ट्र और कर्नाटक के सीएम भी मोदी से मिल रहे हैं। यूपी में कई जिले सूखे से परेशान है। 

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय