इस शख्स के कायल हुए पीएम मोदी

June 27, 2016 | 01:39 PM | 2 Views
pm-modi-gratitude-chandrakant-kulkarni-niharonline

16 हजार रुपए पेंशन पाने वाले चंद्रकांत दामोदर कुलकर्णी ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए इतना योगदान दिया है कि पीएम मोदी उनके कायल हो गए। उन्होंने साबित कर दिखाया है कि भारत में सिर्फ बोलने वाले लोग ही नहीं हैं बल्कि चुपचाप काम करने वाले लोग भी हैं। आज समाज को स्वच्छ भारत अभियान के लिए चंद्रकांत कुलकर्णी जैसे और लोगों की जरूरत हैं। चंद्रकांत के योगदान की जितनी सराहना की जाए कम है।

पीएम मोदी ने जब कुलकर्णी के बारे में सुना तो वे उनसे मिलने के लिए अपने आप को रोक नहीं सके और उनसे मिलने पहुंच गए। पीएम ने मंच पर सबके सामने उनका आभार जताते हुए कुलकर्णी को और उनके परिवार को सम्मानित किया।

आपको बता दें कि कुलकर्णी को बतौर पेंशन 16 हजार रुपए मिलते हैं लेकिन इस धनराशि से उन्होंने पांच हजार रुपए हर महीने स्वच्छ भारत अभियान के लिए निकाले। 

पीएम मोदी ने ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में कहा कि मुझे चंद्रकांत कुलकर्णी और उनके परिवार से मिलने का सौभाग्य मिला। कुलकर्णी ने मुझे दो लाख साठ हजार की राशि के 52 पोस्ट डेटेड चैक एडवांस में दे दिए, ये बहुत बड़ी बात है।पीएम से मिलने के बाद कुलकर्णी बहुत खुश है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि मोदी मेरे जैसे आम आदमी से मिलने आए, बड़ी बात है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय