PM मोदी करेंगे स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का शिलान्यास

June 25, 2016 | 11:33 AM | 3 Views
smart-cities-project-to-be-launched-by-pm-modi-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही ‘स्मार्ट सिटी चैलेंज कॉम्पिटिशन‘ के पहले चरण में चुने गए 20 शहरों में स्मार्ट सिटी योजनाओं का कार्यान्वयन शुरू हो जायेगा। सरकार की इस योजना का विपक्ष ने बहिष्‍कार करने का फैसला किया है। बीजेपी के अलावे सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं ने घोषणा की है कि वे आज यहां ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ परियोजना का प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने वाले उद्घाटन का बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आज स्मार्ट नेट पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे।

ये पोर्टल विभिन्न शहरी मिशनों के अंतर्गत आने वाले शहरों को अपने विचारों को साझा करने में सक्षम बनाएगा और विभिन्न मिशनों के कार्यान्वयन के दौरान उत्पन्न मसलों के समाधानों का स्रोत होगा। प्रधानमंत्री द्वारा परियोजनाओं का शुभारंभ किये जाने के अवसर पर पहले बैच के समस्त 20 स्मार्ट शहरों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बालेवादी में शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ‘मेक योर सिटी स्मार्ट‘ स्पर्धा का भी उद्घाटन करेंगे। इस स्पर्धा का उद्देश्य सड़कों, जंक्शनों व पार्कों को डिजाइन करने में नागरिकों को शामिल करना है। नागरिकों के सुझाव और उनके द्वारा सुझाए गए डिजाइन उनकी अपनी-अपनी स्मार्ट सिटी द्वारा विधिवत सम्मिलित किए जाएंगे। इस स्पर्धा के विजेताओं को 10,000 रुपये से 1,00,000 रुपये की रेंज में पुरस्कार दिए जाएंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय