मलेशिया पहुंचे पीएम मोदी

November 21, 2015 | 09:53 AM | 1 Views
pm-modi-in-malaysia-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया के तीन दिवसीय दौरे के तहत आज यहां पहुंच गए। यहां वह आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में दो उच्च स्तरीय बैठकों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत मलेशिया में भारतीय उच्चायुक्त टी एस तिरूमूर्ति ने किया।

मलेशिया पहुंचने पर मोदी ने ट्वीट किया, 'कुआलालंपुर पहुंच गया हूं। आज के कार्यक्रमों में आसियान उद्यम एवं निवेश शिखर सम्मेलन और 13वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन एवं आमने-सामने की बैठकें शामिल हैं।' भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे कुआलालंपुर में बड़े-बड़े बिलबोर्ड लगे हैं।

भारतीय मूल के स्थानीय लोगों में और प्रवासी भारतीयों में मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्सुकता है। कम से कम 50 लोग रीनेसन्स होटल के बाहर इंतजार करते रहे। पीएम मोदी इसी होटल में ठहरे हुए हैं। इंतजार करने वालों में अधिकतर लोग भारतीय मूल के थे।

भारतीय प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए और उनकी तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर लेने के लिए ये लोग अपने मोबाइल फोनों को उपर करके खड़े हुए थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तीन दिवसीय मलेशिया यात्रा में आतंकवाद, मानव तस्करी, समुद्री सुरक्षा, दक्षिण चीन सागर विवाद और व्यापार पर बात करेंगे। इस दौरान मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर-सम्मेलनों में दो शक्तिशाली क्षेत्रीय समूहों को भी संबोधित करेंगे।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय