मन की बात में मोदी ने कहा,बूंद-बूंद पानी बचाएं

June 29, 2015 | 12:42 PM | 1 Views
modi_mann_ki_baat_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो शो मन की बात में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर बात की।उन्होंने कहा कि भारत विविधता से भरा देश है।21 जून को हुआ अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मेरे मन को आंदोलित कर गया।विदेशों में कई प्रमुख शहरों में लोग योग करते देखे गए। दुनिया ने योग को सम्मानित किया।दुनिया के हर देश में योग के जरिए सूर्य का स्वागत हुआ।बान की मून को योग करते देख खुशी हुई। हालांकि मोदी ने ललित मोदी विवाद पर कुछ भी नहीं कहा।पीएम मोदी ने कहा कि राजपथ योगपथ बन गया। सेना के जवानों ने भी योग दिवस में हिस्सा लिया।योग सच्चे अर्थ में दुनिया को जोड़ने का कारण बना।हमें दुनिया को अपने बारे में बताना चाहिए। हम विश्व को अपने परिवार के मूल्यों के बारे में बताएंगे तो उन्हें आश्चर्य होगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 सालों में जो ना हो पाया हमने उसे एक साल में करने का साहस जुटाया है।स्कूलों में टॉयलेट बनाने का लक्ष्य हमने लगभग पूरा किया। पिछले महीने हमने तीन जन सुरक्षा की योजनाओं की शुरूआत की, जिसमें 10 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। मानसून को लेकर भी पीएम मोदी ने अपने मन की बात कही। उन्होंने कहा कि बारिश हमारे जीवन को ताकत देती है।हमें बूंद-बूंद पानी बचाने की कोशिश करनी चाहिए।बारिश के पानी को जमा करने का काम किया। युवा इस बारिश के मौसम में पौधा लगाने का काम करें।बारिश के मौसम में कई तरह की बिमारियां भी होती है।पौधे के पास एक मिट्टी का घड़ा भी रख दें और उसमें पानी डालते रहे।बारिश के मौसम सफाई रखें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय