टैक्स प्रणाली को सरल बनाने पर PM मोदी का जोर

June 16, 2016 | 01:50 PM | 2 Views
pm-modi-inaugurates-rajasva-gyan-sangam-two-day-annual-conference-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दो दिवसीय राजस्व ज्ञान संगम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने टैक्स प्रणाली को आसान बनाने पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि टैक्स प्रणाली ऐसी होनी चाहिए कि ताकि आम जनता इसे आसानी से समझ सके।अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि टैक्स प्रणाली के लिए RAPID (रेवेन्यू, एकाउंटिबिलिटी, प्रोबिटी, इंफॉर्मेशन और डिजिटाइजेशन) लागू करने की बात कही। 

पीएम मोदी ने कहा, 'लोगों को टैक्स भरने में दिक्कत नहीं पर उनकी सुविधा का ध्यान रखें। बार-बार चक्कर लगवाकर परेशान न करें। प्रधानमंत्री ने टैक्स ऑफिसर्स से कहा कि वे टैक्स पेयर्स के लिए मेंटर की भूमिका निभाएं।

प्रधानमंत्री ने सीनियर टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन के एनुअल मीट में कहा, 'अफसर टैक्स चुकाने वालों और विभाग के बीच पुल का काम करें। इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ ही वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी मौजूद थे। पीएम ने असफरों से अपील की कि वे दो दिन के ज्ञान संगम को कर्म संगम में बदल दें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय